
आज असम सरकार के केबिनेट मन्त्री श्री रंजीत कुमार दास बरपेटा लोकसभा समष्टि के NDA के उमिदबार फणीभूषण चौधरी से मिलने पहुंचे! पिछले 40 वर्षों से बंगागांव विधानसभा में असम गण परिषद से लगातार बिधायक रहे हे फणीभुषण चौधरी। वह बारपेटा से लोकसभा चुनाव के लिए अ.ग.प(असम गण परिषद), UPPL और बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार हैं। बीजेपी गठबंधन को उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव में फणीभूषण चौधरी अपनी जीत जारी रखेंगे और बारपेटा लोकसभा क्षेत्र को बीजेपी गठबंधन की झोली में डाल देंगे!इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा या नहीं, यह तो चुनाव नतीजों के बाद ही सामने आएगा !