
संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़*💥पहले साथियों ने पिलाई शराब,बाद में कर दिया मर्डर*
*💥सल्लू मर्डर मिस्ट्री का हुआ खुलासा,हत्या में शामिल एक आरोपी धराया,दूसरा फरार*
साथियों ने मिलकर सल्लू मिश्रा को लाठियों से पीट पीट कर हत्या की थी,इस बात की जानकारी नोरोजाबाद पुलिस ने एक आरोपी साथी के गिरफ्तारी के बाद की है।पुलिस ने इस पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए बताया कि मृतक पुष्पेंद्र उर्फ सल्लू पिता सूर्यभान मिश्र निवासी विंध्य कालोनी घटना दिनांक 17 दिसंबर को अपने दो साथी ओम प्रकाश सिंह एवम रामपाल सिंह के साथ शराब आदि का सेवन कर विंध्या से कुछ दूर ग्राम आमाडोगरी गए थे,वही घटना स्थल पर किसी बात पर मृतक के साथ विवाद हो गया,इसी बात पर दोनो साथी आगबबूला हो गए और डंडे लाठी से मृतक को इतना मारे,की मृतक वही ढेर हो गया,बाद में दोनो आरोपी मौके से फरार हो गए।इस पूरे मामले में एसपी निवेदिता नायडू ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित की थी।पुलिस की माने तो इस जघन्य हत्याकांड में आरोपी ओमप्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी,दूसरा आरोपी रामपाल सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है