
पश्चिम एक्सप्रेस और नई दिल्ली एक्सप्रेस का खाचरौद मैं स्टॉपेज 10 मार्च से शुरू खाचरोद, शहर को अंततोगत्वा बहुप्रतीक्षित इंदौर नई दिल्ली ट्रेन व अमृतसर मुम्बई एक्सप्रेस का स्टापेज मिल ही गया लम्बे समय से क्षेत्र के नागरिक खाचरोद में ट्रेनो की असुविधा से वंचित थे, व लोकप्रिय सांसद श्री अनिल फिरोजिया से व क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक डॉ तेजबहादुर सिह चौहान से ट्रेनो के स्टापेज कराने की मांग कर रहे थे ।दोनों जनप्रतिनिधियों ने भी केंद्रीय रेल मंत्री जी से मिलकर खाचरोद को ट्रेनो की सुविधा देने का आग्रह किया ,अभी 26 फरवरी को ही खाचरोद रेलवे स्टेशन को *अमृत भारत* योजना में स्टेशन कायाकल्प के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये की राशि ,जो कि लोकप्रिय सांसद अनिल फिरोजिया ने स्वीकृत करवाई थी। जिसका वर्चुअली लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी ने किया था। इसी अवसर पर खाचरोद पधारे सांसद जी ने नागरिकों को आश्वस्त किया था कि 10 मार्च तक 2 ट्रेनो का स्टापेज हो जाएगा । इसी कड़ी में 10 मार्च से इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस वे अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेनो खाचरोद रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया, 10 मार्च को रेलवे स्टेशन पर दोनों ट्रेनो का स्वागत के लिए नागरिक उमड़ पड़े रविवार को दोनों ही ट्रेनो के स्टापेज के अवसर पर लोकप्रिय विधायक डॉ तेजबहादुर सिह चौहान , रेलवे सलाहकार समिति के केंद्रीय सदस्य श्री महेंद्र गादिया,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री सुल्तान सिह शेखावत ,नगर मण्डल अध्यक्ष ,अनिल छाजेड़ ,नागदा मण्डल अध्यक्ष सी एम अतुल सुरेश छाजेड़ ,महामंत्री बंटी जायसवाल ,बाबूलाल राठौड़ ,कमलेश शर्मा ,निशित सिसोदिया ,विनोद चतुर्वेदी अखिलेश शर्मा ,मधु सोलंकी संजय गांग ,अनिल सोनवा,भरत कांकर ,सौरभ जेन ,परमानन्द धाकड़ ,अंकित सोलंकी, प्रतीक देवड़ा ,सार्थक ग्रुप के मनीष शर्मा, व्यापारी संघ के रविन्द्र जैन अनिल केराफ़ ललित गांग सहित नगर के सेकड़ो गणमान्य नागरिक गण व भाजपा के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे , इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को स्टापेज बाद विधायक डॉ तेजबहादुर सिह चौहान ने ग्रीन सिंगल देकर रवाना किया,इसी तरह अमृतसर मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन को स्टापेज के बाद नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने ग्रीन सिंगल देकर रवाना किया, दोनों ट्रेनो ड्राइवर का साफा बांधकर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रवीण नायक ने व आभार स्टेशन मास्टर आर के मीणा जी ने व्यक्त किया। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित गेलड़ा ने दी।