
स्वय सहायता समुह की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी के शक्ति वंदन अभियान का लाईव प्रसारण देखा
———————————-
आज दिनांक 6 मार्च को नगरपालिका भादरा द्वारा कृष्णा अतिथि सदन में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शक्ति वंदन अभियान का लाईव प्रसारण NGO स्वय सहायता समुह की महिलाओ एव कार्यकर्ताओं द्वारा देखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भादरा विधायक संजीव जी बैनीवाल समारोह अध्यक्ष भादरा नगर पालिका चैयरमैन बलवंत सैनी जी विशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल अध्यक्ष जगदीश गर्ग ,जिला उपाध्यक्ष अनुप जी शेखावत , EO नगरपालिका भादरा कुलदीप जी राव,JEN सुरेंद्र प्रताप जी,पार्षद प्रेम जी झोराड़ ने समुह में उत्कर्षट् कार्य करने वाली महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विधायक संजीव बैनीवाल ने उपस्थित महिलाओ को राज्य सरकार एव केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न जानकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष जगदीश गर्ग ने बताया की स्वय सहायता समुह द्वारा महिलाये कम पूँजी में अच्छी आय अर्जित कर अपनी आजीविका चला सकती हैं मंच संचालन संदीप चौधरी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में नीरज कँवर सामुदायक संगठक ,उपाध्यक्ष दिनेश सैनी भाजपा नगर महामंत्री राजकुमार शर्मा,युवामोर्च अध्यक्ष भवानी सिह, प्रवक्ता प्रदीप गोयल, मंत्री पूजा पवार,ज्योति सोनगरा ,दलवीर बिजारणीय,विमल भानगढ़िया ,ऑकरदात पारिक ,विकास चौधरी,भागचंद जेवलिया एव स्वय सहायता समूह की संकड़ो महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।