
भोपाल – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज जी चौहान द्वारा हर दिन एक पौधरोपण करने के अपने संकल्प के तीन बर्ष पूर्ण होने पर राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन मै पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे प्रदेश एबं राष्ट्रीय स्तर सामजिक कार्यकर्ता सम्मलित हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर कर किया गया भारत माता के चित्र पर भी पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम मै पधारे सभी धर्मो के धर्म गुरुओ का शाल श्री फल से सम्मान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई पूर्ब मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान अपने सभी कार्यक्रमों की शुरुआत कन्या पूजन से करते रहे है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बर्तमान मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी हार्टफुलनेश सस्था के कमलेश डी पटेल उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला जी मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत जी एबं उतरराखंड से आये डाक्टर आशीष जी जोशी रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने अपने पौधरोपण के संकल्प के बारे मै बताया उन्होंने जलबायु परिबर्तन और मानव समाज पर पढ़ने बाले प्रभाव को बताया उन्होंने सभी उपस्थित सामजिक संघठनों स्कुल के बच्चों को पौधरोपण के लिए अधिक से अधिक प्रायास करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री से ग्राम निकाय शहरी क्षेत्र मै पौधरोपण के लिए जमीन चिन्हित करने के लिएसुझाव देने की बात कही जिससे पौधरोपण सरक्षण की समुचित व्यबस्था हो सके उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन ग्रीन ऊर्जा के लिए सोर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कही जिससे पृथ्वी के तापमान मै बृद्धि न हो और मानव समाज पर उसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़े पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश की जनता से अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह पर पौधरोपण करन का आबहन किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा पौधरोपण संकल्प के 3 वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल में आयोजित ‘पर्यावरण सम्मेलन’ में सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पुस्तक ‘Spritual Anatomy’ का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम मेगीतकार श्री समीर अनजान, पद्म भूषण डॉ. अनिल जोशी, हार्टफुल नेस संस्था के प्रमुख श्री कमलेश डी. पटेल ‘दाजी’ भोपाल की महापौर मालती राय सहित देश के कई पर्यावरणविद व प्रदेश के गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।