जयपुर मै ब्यूटी प्रेजेंट द क्राउन मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2024 का ग्रेंड फिनाले सम्पन्न
नगर के युवा नेता नबीन पालीवाल बने बिशेष अतिथि

विदिशा जयपुर मै ब्यूटी प्रेजेट द क्राउन मिस एंड मिसेज़ इंडिया 2024 का ग्रेंड फिनाले सम्पन्न हुआ जिसमे मंडी बामोरा के नवीन पालीवाल बने जयपुर के ग्रेंड फिनाले के बिशेष अतिथि जयपुर में युवा नेता,सांसद प्रतिनिधि नवीन पालीवाल ने संवाददाता से
बातचीत में बताया जयपुर के बाद मुंबई के आयोजन में होगे शामिल जयपुर के बेटी फ़ाउंडेशन में निभाएँगे अहम ज़िम्मेदारी,जल्द करेंगे ज़िले में भी बेटी फ़ाउंडेशन की स्थापना सांसद विधायक से लेकर कई प्रतिष्ठित समाजसेवी रहेंगे संस्था का हिस्सा,
जयपुर (संस्कार सृजन) बेटी फाउंडेशन और गोल्ड इवेंट्स के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित होटल वी वन प्राइड में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट द क्राउन मिस एंड मिसेज इंडिया 2024 का ग्रांड फिनाले सम्पन्न हुआ। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में द क्राउन मिस इंडिया 2024 का खिताब अंबिका माथुर ने जीता, जिन्हें नवीन पालीवाल ने क्राउन पहनाकर एवं विजेता ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया जबकि मीनाक्षी सैनी मिस इंडिया इंटरनेशनल बनी। विनीता गहलोत ने मिस इंडिया राजस्थान का खिताब जीता | वहीं मिसेज कैटेगरी में पूजा झाम ने मिसेज इंडिया द क्राउन का खिताब अपने नाम किया। नीलम त्यागी मिसेज इंडिया द क्राउन इंटरनेशनल बनी एवं स्मिता बगेरिया को मिसेज इंडिया द क्रॉउन राजस्थान घोषित किया गयाकार्यक्रम मै जयपुर पुलिस आयुक्त, आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ
स्कूल शिक्षा विभाग सचिव नवीन जैन जयपुर ज़िला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा मंच पर उपस्थित रहे ।पालीवाल की उपलब्धि पर नगर के गणमान्य लोगो ने उन्हें बधाई शुभकामनाएँ दी बधाई देने वालो में भाजपा नेता दिनेश शर्मा जनपद सदस्य पूरनसिंह रघुवंशी सरपंच दामोदर राय समाजसेवी अमित अग्रवाल पंडित जगदीश त्रिपाठी घनस्याम पटैरिया लोकेंद्र जैन जितेंद्र देवलिया आशीष तिवारी अरुण कौशिक सतीश तिवारी भगवानसिंह कुर्मी विशाल कुर्मी आदि लोग प्रमुख रहे।