अंबेडकरनगर। ग्रीनलैंड चिल्ड्रन एकेडमी बसखारी का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। राशिद खान की अध्यक्षता की अध्यक्षता तथा संचालन शाहबाज शाह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा एवं समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि मानव का सर्वांगीण विकास करना है। सितारे उर्दू एवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि खान ने कहा कि शिक्षा एकमात्र ऐसा धन है जिसे एकबार अर्जित करने पर वह कभी खर्च नहीं होती, बल्कि बढ़ती ही रहती है। प्रबंधक जुहेब खान ने कहा कि शिक्षा हमें आदमी से सभ्य मनुष्य बनाती है,यह हमें अन्य जीवों से श्रेष्ठ बनाती है।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया।इस अवसर राममूर्ति वर्मा, धर्मवीर सिंह बग्गा, ओंकार गुप्ता, शिक्षक मोहम्मद असलम खान, दबीर अहमद एडवोकेट, शरद यादव, कलाम शाह, सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी,सैयद फुरकान अहमद, फैजान खान, मेराज नेता, सैयद एंजील अशरफ, कुमेल अहमद, हकीम इरफान, काशिफ खान आदि को प्रबंधक शोएब खान ने माल्यार्पण कर एवं शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।