
*नो-एण्ट्री एवं रूट डायर्जन सूचना*
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी फाल्गुन मास अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में दिनांक 09.03.2024 सुबह 06.30 बजे से 11.03.2024 की रात्रि 09.30 बजे तक भारी एवं मध्यम मालवाहनों (आपातकालीन एवं आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर) का शहर में प्रवेश एवं आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा ।
भविष्य/सामान्य दिनों में संभावित दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने एवं आम – जनमानस को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराये जाने हेतु शहर क्षेत्र में 30 दिवस तक या अग्रिम आदेश जो भी तिथि पूर्व हो, निम्नांकित विवरण के अनुसार भारी एवं मध्यम मालवाहनों (आपातकालीन एवं आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर) का शहर में प्रवेश एवं आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा ।
*स्थान एवं प्रतिबंधित समय*
*1 लोढ़वारा मोड, राजापुर मार्ग । प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 09.30 बजे तक*
*2 पुलिस लाईन तिराहा के पास मानिकपुर रोड । प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक*
*3 रेलवे क्रॉसिंग के पूर्व प्रयागराज रोड । प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक*
*4 शेषनपुरवा मोड, सोनेपुर सतना मार्ग । प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक*
*5 बेड़ी पुलिया (मत्यगजेन्द्रनाथ धर्मकांटा बांदा मार्ग) । प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक*
*6 निर्मोही अखाड़ा यूपी एमपी बार्डर से बेड़ी पुलिया तिराहा तक । प्रातः 06.30 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक*
*नोटः-*
1. निर्मोही अखाड़ा यूपी एमपी बार्डर से बेड़ी पुलिया तिराहा तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नया नो इन्ट्री मार्ग घोषित किया गया है ।
2. शहर में वैवाहिक / धार्मिक / राजनैतिक कार्यक्रमों / जुलूस / झांकी / शोभा यात्रा आदि के दृष्टिगत भविष्य में नो इन्ट्री के समय में परिवर्तन किये जाने पर परिवर्तन की सूचना नो इन्ट्री बैरियर पर ही दी जायेगी ।
*भारी वाहनों का डायवर्जन*
* प्रयागराज से बांदा व सतना जाने वाले वाहनः-*
1. बोड़ी पोखरी चौराहा से राजापुर होते हुये बांदा की तरफ जायेगें ।
2. बोड़ी पोखरी चौराहा से पुलिस लाइन तिराहा (खोह), सरैंया, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर) होकर सतना की तरफ जायेगें ।
3. राजापुर से आने वाले बड़े वाहन पहाड़ी से अतर्रा होकर बांदा की तरफ जायेगें ।
* बांदा से प्रयागराज जाने वाले वाहनः-*
1. अतर्रा से बिसन्डा, पहाडी, राजापुर होकर प्रयागराज की तरफ जायेगें ।
* सतना से प्रयागराज व कौशाम्बी जाने वाले वाहनः-*
1. बड़ी पाटिन तिराहा से इटवां डुडैला, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर), पुलिस लाइन तिराहा (खोह), बोड़ी पोखरी चौराहा होकर प्रयागराज की तरफ जायेगें ।
2. बड़ी पाटिन तिराहा से इटवां डुडैला, मारकुण्डी तिराहा (मानिकपुर), पुलिस लाइन तिराहा (खोह), बोड़ी पोखरी चौराहा, राजापुर होकर कौशाम्बी की तरफ जायेगें ।