A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकर्नाटककर्नाटका

लिंक रोड की मांग को लेकर बड्डल के ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन भी जारी

गांव की संपर्क सड़कों को लेकर बडदाला के ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है।

अफजलपुर

तालुका, चावड़ापुर के बडदाला गांव की संपर्क सड़कों के लिए बडदाला नागरिक संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-सत्याग्रह अपने 5वें दिन में प्रवेश कर गया है।

बड्डल से बालुर्गी सड़क खराब हो गई है और काफी समस्या बन रही है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गांव में वाहनों के टायर लगातार फट रहे हैं, जिससे वाहन मालिकों और चालकों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। दोपहिया और तिपहिया वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी

उन्हें परेशानी हो रही है।जब बड़े वाहन गुजरते हैं तो सड़क पर लगे पत्थर उछलकर लोगों से टकराते हैं, जिससे शरीर में गंभीर चोटें आती हैं। इसके अलावा, बड़ाडाला अर्जुनगी रोड, बड़ाडाला रेवुरा रोड, बड़ाडाला चिंचोली संपर्क सड़कें खराब हो गई हैं और वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने गांव की संपर्क सड़कों के सुधरने तक अपना धरना-सत्याग्रह जारी रखा है और उनका कहना है कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक आईएनजी धरने से पीछे नहीं हटेगी.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!