
—
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार माह फरवरी 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले 11 शासकीय सेवकों सम्मान समारोह 29 फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 05.30 बजे आयोजित किया गया है।
माह फरवरी 2024 में होने वाले शासकीय सेवक कलेक्टर कार्यालय से श्री भगवानदास रैकवार,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से श्री मोहम्मद फाजिल,बीईओ मुंगावली से श्री बाबूलाल यादव,श्री राम सिंह चौहान,श्री सिरिल नरेश,सीएमएचओ कार्यालय से श्री ठाकुरी लाल जाटव,श्रीमती रक्षा चौरसिया,सहकारिता विभाग से श्री कृष्ण मोहन स्वर्णकार,मत्स्य विभाग से श्री राजेश कुमार अग्रवाल,जल संसाधन विभाग से श्री सुभाष चंद जैन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग से श्रीमती उषा यादव के सेवानिवृत होने पर सम्मान किया जायेगा। इसी प्रकार माह जनवरी 2024 में सेवानिवृत हुए 08 शासकीय सेवकों को पीपीओं प्रदाय किया जायेगा।