
विदिशा – कुरवाई मै जन अभियान परिषद की प्रश्नफुटन योजना अअंतर्गत कुरवाई ब्लाक के सी एम राइज स्कुल मै मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की प्रश्नफुटन समीतियों की मासिक संबाद बैठक आयोजित की गयी जिसमे मुख्य अतिथि माननीय बिधायक हरि सपरे जी सीताराम सैनी जी मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष एबं मंडी अध्यक्ष हरिशंकर चौहान जनपद रश्मि कान्त श्रीवास्तव जनपद सदस्य विनोद बाबू विनय लोधी रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी को माल्यार्पण एबं दीप जलाकर किया गया मंच संचालन जनपद सदस्य विनय लोधी ने किया जन अभियान परिषद की ब्लाक समनबायक सीमा व्यास ने जन अभियान परिषद की प्रश्नफुटन नबअंकुर योजना के सम्बन्ध मै उपस्थित जन प्रतिनिधियों को जानकारी दी l माननीय बिधायक हरि सपरे जी को तीसरी बार निर्बाचित होने ब्लाक की नबअंकुर समीतियों ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया माननीय विधायक जी ने बी एस डब्लू और एम एस डब्लू के छात्रों को जीवन मै नैतिक मूल्यों और अपनी धार्मिक मान्यताओ को अपने जीवन मै अंगीकार करने के लिए बोला जिससे उनका सामजिक और नैतिक बिकास हो सके और उन्होंने छात्रों को अपनी सफलता के पीछे हनुमान जी का आशीर्वाद और क्षेत्र की जनता का उनके प्रति स्नेह को अपनी सफलता का श्रेय दिया l सी एम राइज स्कुल के प्रिंसिपल श्री रश्मिकान्त जी श्रीवास्तव ने छात्रों को सी एम राइज स्कुल की स्थापना के पीछे सरकार की मंशा को बताते हुए कहा की हर ब्लाक मै सी एम राइज स्कुल मै दूर दराज के छात्रों को भी गुड़बत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकेगी उन्होंने जन अभियान परिषद के जन जागरण के क्षेत्र मै परिषद के कार्यों को सराहा l कार्यक्रम मै जनपद सदस्य
विनय सिंह लोधी
विनोद दांगी
धर्मेंद्र पंथी
संभू दयाल अहिरवार
सन्तोष अहिरवार
मनोज बंधेले l अर्जुन सिंह मोहर सिंह जीवन अहिरवार वलवीर प्रजापति सी एम एल डी पी के पाचो परामर्शदाता एबं छात्र उपस्थित रहे l