
प्रोजेक्टअमृत के अंतर्गत “स्वच्छ जल स्वच्छ मन ” परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन के तहत आज पाली के लखोटिया तालाब और उसके किनारों की साफ सफाई का आयोजन किया गया । इस अभियान के दौरान लखोटिया तालाब की पूर्ण रूप से साफ सफाई की गई ।रिपोर्टर शंकर लाल फुलवारिया
इस अभियान में संत निरंकारी मिशन की ब्रांच पाली और मारवाड़ जंक्शन के समस्त सेवादल और साध संगत ने बढ़ चढ़ कर सफाई की ।
ब्रांच मुखी गीता गवानी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी की प्रेण्णात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन के द्वारा स्वच्छता अभियान अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय , भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का आयोजन आज 25 फरवरी को भारत के 1500 से अधिक 900 शहरो के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजन किया गया ।।मिशन की इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण और उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है ।