
कुरवाई –मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद चयनित नवांकुर संस्था सिराबदा प्रगति सेवा समिति मेहलुआ सेक्टर विकासखंड कुरवाई जिला विदिशा की सेक्टर बैठक का आयोजन ग्राम वजीराबाद में किया गया जिसमें सरस्वती जी का पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया गया बैठक में दस्तावेजीकरण करण को लेकर समितियो के सदस्यों से चर्चा की गई और हर महीने में कम से कम दो बार वह अपनी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक करें एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करे अपने गांव के लोगों को बताएं एवं उसका अधिक से अधिक लाभ उन्हें प्राप्त करवाए बैठक में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सीमा भार्गव जी मेंटर्स संजय श्रीवास्तव जी कार्यक्रम समन्वयक मुन्नालाल कुशवाहा रणवीर सिंह जी दांगी श्री बसंत सिंह जी ठाकुर प्राण सिंह जी दांगी हर प्रसाद अहिरवार अरमान भाई 5 समितियों के सदस्य उपस्थित रहे