A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जबलपुर में पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिये बेटे ने साथियों के साथ मिलकर की थी धारदार हथियार से हमला कर मारपीट

थाना खमरिया अंतर्गत तिघरा में हुई अंधी हत्या का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

वन्दे भारत लाइव न्यूज कार्यालय जबलपुर

पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिये बेटे ने साथियों के साथ मिलकर की थी धारदार हथियार से हमला कर मारपीट

थाना खमरिया में दिनांक 9-2-24 की सुवह लगभग 3-45 बजे शिवलाल सेन उम्र 45 वर्ष निवासी नागा कालोनी तिघरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाक 8-2-24 की रात लगभग 8 बजे वह सुरेश पटैल के साथ दुर्गा मैदान तिघरा में बैठा था, मैदान के दूसरी और पेड़ों के पास गांव के दिलीप दाहिया, राजाराम एवं मोहम्मद शाहिद बैठकर आग ताप रहे थे, बिजली की एलईडी बल्व जल रहा था कुछ देर बाद राजाराम एवं मोहम्मद शाहिद चिल्लाते हुये कालोनी तरफ भागते हुये बोले कि दिल्लू उर्फ दिलीप को मार दिये हैं, वह एवं सुरेश पटैल दोनों दिलीप के पास पहुुंचे दिलीप जमीन में नीचे खून में लथपथ पड़ा था कुछ दूरी पर लगभग 6 अज्ञात लोग 3 मोटर सायकल से भागते हुये दिखे उनमें से एक व्यक्ति बोल रहा था कि मैनें अपने बाप का बदला ले लिया, दिलीप के सिर, हाथ, पीठ में चोटें थीं, उसने नितिन शर्मा को फेान से घटना की जानकारी दी नितिन शर्मा एवं अन्य लोग आये जिनकें साथ दिलीप दाहिया को उपचार हेतु खमरिया अस्पताल, फिर मेट्रो अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज ले कर पहुंचेे जहां डाक्टर ने दिलीप दाहिया उम्र 36 वर्ष को चैक कर मृत घोषित कर दिया।

पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पर धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)द्वारा पतासाजी करते हुये आराोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खमरिया श्री सतीष कुमार अंधवान के नेतृत्व में थाना खमरिया एवं क्राईम ब्रांच की टीमें गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा पतासाजी करते हुये मृतक के दोस्त नितिन शर्मा एवं मृतक के भाई संदीप दाहिया से किसी से कोई विवाद तो नहीं है के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि नितिन शर्मा एंव दिलीप दाहिया का पैसों के लेनदेन पर गोविंद बिसेन से वाद विवाद हुआ था, गोविंद बिसेन गालीगलौज कर रहा था जिस पर दिलीप दाहिया ने गोविंद बिसेन के साथ मारपीट कर दी थी तभी से गोविद बिसेन का बेटा करण बिसेन दोस्तों से कहता रहता था कि मेेरे पिता को दिलीप दाहिया एवं नितिन शर्मा ने मारा जिसका बदला मै लूंगा। करण बिसेन उम्र 24 वर्ष निवासी तिघरा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो करण बिसेन ने अपने तिघरा निवासी साथी गगन टिंगरे उम्र 26 वर्ष , सपन यादव उम्र 22 वर्ष , पियूष यादव उम्र 22 वर्ष , जुनैद अली उर्फ फैजान खान उम्र 19 वर्ष के साथ मिलकर पिता के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिये दिलीप दाहिया के साथ मारपीट बका , चाकू से मारपीट करना स्वीकार किया आरोपियों की निशादेही घटना में प्रयुक्त बका, चाकू एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 11-2-24 को मान्नीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय भूमिका अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियेां को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी खमरिया श्री सतीष कुमार अंधवान, उप निरीक्षक रोहित कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, गोवर्धन ठाकुर, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, दिनेश भलावी, मूलचंद, श्रीचंद, आरक्षक लतीश पन्द्रे, वशिष्ठ यादव, रवि कुमार, गजेन्द्र, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक बलराम पांडे, अतुल गर्ग, अरविंद श्रीवास्तव, राममिलन चक्रवर्ती, आरक्षक अजय लोधी, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!