
क्षेत्र में चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है हर तरफ चोरों के आतंक से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं बता दें कि नगर पंचायत भारतगंज वार्ड नंबर 5 गाड़ीवान मोहल्ला के निवासी निजामुद्दीन पुत्र सुद्दन के घर का ताला तोड़कर रात में घर के अंदर घुसकर अज्ञात चोरों ने लगभग दो लाख के गहने सत्तर हजार नगद चोरी कर गायब हो गए बीते शनिवार को रात निजामुद्दीन परिवार सहित अपने ससुराल करछना किसी कार्यक्रम में गया था रविवार की सुबह आस पड़ोस लोगों ने फोन पर जानकारी दिया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है ससुराल से वापस आकर देखा तो अंदर के तीन कमरे का तालाब तोड़कर बक्से अलमारी से सभी गहने नगदी गायब हुए थे स्थानीय पुलिस चौकी के सिपाही प्रमोद कुमार यादव राजू यादव ने पहुंच कर जांच की तो चौकी प्रभारी ने बताया की चोरी की तहरीर मिली जांच कर कार्रवाई की जाएगी