
जमशेदपुर कदमा स्थित काली मंदिर से शनिवार को मध्य रात्रि में चोरो ने गेट का ताला तोड़ कर दान पेटी की चोरी कर लिया ।
वह दान पेटी 1 साल से नहीं खोला गया था उस दान पेटी में लगभग 70से 80 हज़ार रूपये तक होने का सम्भाबना है।
आज सुबह जब मंदिर के पुजारी जी पूजा करने आये तब पता चल पाया की मंदिर मे चोरी हुआ है ।
पुलिस को खबर दिया गया ।कदमा पुलिस ने अपने दलबल के साथ आकर खोजबीन कर दान पेटी बरामद किया पर पेटी टूटा हुआ था और वही फ्लैट के पीछे पड़ा हुआ था।
इस मंदिर में इसके पहले भी चोरी हो गया था ।
पुलिस चोरो का पता लगा रहा है।