A2Z सभी खबर सभी जिले की

भाजपा कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी..

अमेठी से प्रभात..जान से मारने की धमकी..!

अखंड भारत प्रभात..* अमेठी गौरीगंज

के अंतर्गत एक चौकाने वाला ममला सामने आया है !

जानकारी के मुताबिक नरेंद्र सिंह वंदेमातरम यूथ के मुखिया पूर्व प्रधान बासूपूर वा उनके बेटे विक्रम सिंह को बीते कुछ दिनों से लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही। धमकी से पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच की जा रही है।

Related Articles

और ग्रामीणों का कहना है कि नरेंद्र भैया एक अच्छे और धार्मिक व्यक्ति बहुत ही सरल स्वाभाव के है ।

अतः प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही नही होती है तो हम सभी ग्रामीण थाने वा कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे।

अपील ममाले की जल्द से जल्द जांच कर आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।।

नरेंद्र सिंह वन्दे मातरम् यूथ पूर्व प्रधान बासूपूर..!!

PRABHAT VIKRAM SINGH AMETHI UTTAR PRADESH

Prabhat Vikram Singh District Amethi Gauriganj ME Engineer, College Team Leader, Distributer , Human Rights
Back to top button
error: Content is protected !!