A2Z सभी खबर सभी जिले की

15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान व दृढ़ संकल्प का प्रतीक है

15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान व दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ आज सेंट मेरिज स्कूल, जमानिया में 79वॉ स्वतंत्रता दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष, जमानिया श्री जयप्रकाश गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
देशभक्ति के इस वातावरण में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य गीत की प्रस्तुति की गयी।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री जयप्रकाश गुप्ता द्वारा सेंट मेरिज स्कूल, जमानिया के ISC व ICSE बोर्ड में अव्वल नंबर लाने पर छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार के रूप में कैश, मोमेंटो और बाल वृक्ष देकर पुरस्कृत किया गया।
इस क्रम में विद्यालय के एल. के. जी. से नवीं व ग्यारहवीं में अव्वल अंक पाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक मैनेजर फादर टेलेस्फोर करकेट्टा द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही अन्य विद्यार्थियों को स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मिनी फिलिप द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों का उमंग व उत्साह देखने लायक था।
प्रधानाचार्या ने खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व साल भर शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट किए हुए विद्यार्थियों को बधाई दिया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यार्थियों द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत गाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

वही जमानिया क्षेत्र के बजरंग आईटीआई द्वारा आयोजित झंडारोहण राजेश कुमार राय प्रधानाचार्य ने किया इस बीच शिक्षक सहित आईटीआई के दोनों ट्रेड के

Back to top button
error: Content is protected !!