
*अलीगढ़ न्यूज़
होटल में आठ दिन से बंधक बनीं दो किशोरी*
*झगड़े की सूचना पर पहुंची थी रोरावर पुलिस*
लोधा:थाना रोरावर क्षेत्र की 15 व 16 वर्षीय दो किशोरी शुक्रवार रात को नादा पुल स्थित होटल वैलनैस में बंधक मिली घटना शुक्रवार नौ बजे की है थाना रोरावर क्षेत्र की एक महिला ने कंट्रॉलरुम पर सूचना दी कि मेरा झगड़ा एक युवक से हो रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की तो दोनों किशोरियों ने बताया कि जब वह सब्जी लेने जाती थीं तब उनकी दोस्ती एक जफर नामक युवक से हो गयी आठ दिन पूर्व जफर दोनों किशोरियों को बहला फुसलाकर रात्रि में दिल्ली ले गया एवं सुबह होने पर नादा पुल स्थित होटल वैलनैस में कमरे में ताला लगाकर रखता था शुक्रवार शाम को टायलेट के बहाने बड़ी किशोरी अपने घर पहुंच गयी सारी घटना मां को बताई तब मां ने पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरियों को बंधन मुक्त कराया मौके से होटल संचालक व आरोपी युवक जफर फरार हो गये काउंटर पर बैठने वाले युवक को हिरासत में लिया है।