
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर।आचार्य रामलाल महाराज साहेब के आज्ञानुवर्तनी शासन दीपक आदित्यमुनिजी म सा एवं अटलमुनिजी म सा आदि ठाणा के पावन निश्रा मे महावीर बाग एरोड्रम रोड पर श्री साधुमार्गी समता संघ इन्दौर द्वारा 04 जून से 11 जून 2025 तक परिवर्धनम शिवीर का आयोजन संपन्न हुआ | जीवो के सुनियोजीत क्रमिक विकास से उन्हे परिपूर्ण स्थिती मे ले जाने का प्रयास करना परिवर्धनम् है |
परिवर्धनम् शिवीर एवं संस्कार शिवीर मे सहभागिता करने वाले श्वेतांबर जैन समाज के बच्चों का श्रीसंघ द्वारा स्थानक भवन मनावर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
परिवर्धनम् अष्ट दिवसीय शिवीर इन्दौर मे नौ बच्चों एवं संस्कार शिवीर मेघनगर मे भी तीन बच्चों ने मनावर से सहभागिता की।
यह शिवीर आठ दिनो तक परिवार , मोबाईल और टीवी को छोडकर अपने गुरूजनो की शिक्षा से अपनी आत्मा को संस्करो से पुष्ट करने का प्रकल्प था | शिवीर मे मालवा प्रांत के लगभग ढाई सौ से अधिक बच्चो ने भाग लिया था | परिवर्धनम शिवीर सुबह पाँच बजे योग एवं मुनिश्री के द्वारा ध्यान से प्रारंभ होकर विभीन्न मोटिवेशनल धार्मिक एक्टिविटीस की दैनिक क्लासेस के साथ रात्रि को भक्ति के साथ संपन्न होता।
शिविरार्थियो मे आदिश नवलखा, चेतना खटोड और अर्पण नवलखा ने अपने शिवीर के अनुभवो को साझा किया | वह सुनकर मन मे प्राचीन भारत की गुरूकुल परम्परा का आभास सा हुआ एवं उपस्थित अभिभावकों मे भी हर्ष व्याप्त था।
संघ के मनोहर ओरा ने भी भविष्य मे इस तरह के शिविरो मे अधिक संख्या मे बच्चों की सहभागिता की बात कही।
शिविरार्थी मे आदिश, नरेन्द्र, कोविद, चेतना, अर्पण, अथर्व, जैविन, अनय, आदि, अनमोल, स्वस्ती, अक्ष, अवधी का उपस्थित संघ सदस्यो सुनिल ओरा, दिनेश खटोड, पंकज काकरेचा, शेखर खटोड, आशीष ओरा, मनीष नवलखा, सिद्धार्थ ओरा, शिल्पा मेहता आदि ने श्रीसंघ की ओर से भेट देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ सहसचिव आकेश नवलखा ने किया |