
बरेली के सोबतीज पब्लिक स्कूल की 12वीं में फरीदपुर की पीहू सक्सेना ने किया टॉप
-जय नारायण फरीदपुर में भी छात्राएं आगे
फरीदपुर (बरेली)। कस्बा के मोहल्ला परा निवासी डॉक्टर राजेश कुमार सक्सेना की पुत्री पीहू सक्सेना ने बरेली के सोबतीज पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं सीबीएसई में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉप किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरदीप सिंह सहित अन्य स्टाफ ने होनहार छात्रा को बधाई दी। पीहू सक्सेना के पिता एक राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं। मां सुलेखा सक्सेना, बड़ी दीदी डॉक्टर मुस्कान एमबीबीएस, इंजीनियर खुशी सक्सेना सहित अन्य शुभ चिंतकों ने बधाई दी। जय नारायण पब्लिक स्कूल फरीदपुर की हाई स्कूल सीबीएसई में रितु यादव और आध्या सिंह ने टॉप किया दोनों ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा मोहित ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में विद्यालय टॉप किया। प्रधानाचार्य रश्मि सिंह, उपजा प्रेस क्लब फरीदपुर के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी अमित तोमर पत्रकार सहित परिजनों और शुभ चिंतकों ने भी बधाई दी।