
कुशीनगर /सुकरौली बाजार, ,पिछले दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश ने जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की पोल खोल दी है। विकास खंड सुकरौली के पोखरिया रामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की चाहरदीवारी बरसात का पानी लगने से गिर गया है। विद्यालय का भवन वर्ष 1999 में बना है जो वर्तमान में जर्जर हो चुका है। जिसकी छत से हलकी सी बरसात होने पर भी पानी टपकने लगता है। विद्यालय में कुल 54 बच्चों का नामांकन है। विद्यालय का भवन जर्जर होने से बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। विद्यालय की प्रधानाध्यपिका नूतन मिश्रा ने विद्यालय भवन जर्जर होने व चाहरदीवारी के गिरने की सूचना अपने विभाग के अधिकारियों को दे दिया है। बीईओ जया राय ने बताया कि अभी हमें इसकी सूचना नही मिल पायी है। पता करवाते हैं।