
जयपुर ग्रामीण
रामपुरा डाबड़ी से रायथल रोड़ पर स्थित ग्राम जाहोता बस स्टैंड पर हाईमास्ट लाइट को चालू कर दिया गया है।
जाहोता सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठौड़ ने कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी ने इस लाइट को चालू करवा दिया है।
इससे आमजन में खुशी की लहर है।
रव