
महिलाओं में ई – सिगरेट की लत से बच्चों को खतरा
वेपिंग और ई सिगरेट की लत से अपनी सेहत को नुकसान तो पहुंचता ही है , बच्चों को भी इससे चर्म रोग होने का जोखिम बढ़ जाता है । हालिया एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि , जो महिलाएं वेपिंग करती हैं उनके बच्चों को चर्म रोग एक्जिमा होने का खतरा होता है । 26 फीसदी बढ़ जाता है खतरा : स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पांच करोड़ लोगों पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है । इसके अनुसार जो लोग वेपिंग नहीं करते उनकी तुलना में ई सिगरेट पीने वाले माता – पिता के बच्चों में चर्म रोग होने का जोखिम 26 फीसदी अधिक होता है । पिता भी कसूरवार : साथ ही अध्ययन में यह भी दावा किया गया कि बच्चों में एक्जिमा का खतरा केवल मां वेपिंग की लत से नहीं बल्कि पिता के वेपिंग से भी हो सकता है ।