A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

तेज आंधी व बारिश से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त, जगह जगह टूटे बिजली के तार

तेज आंधी व बारिश से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त, जगह जगह टूटे बिजली के तार

हाईवे व गांव में गिरे छायादार पेड़, खम्भों के टूटने से चरमराई बिजली व्यवस्था
आंधी व बारिश से सड़क पर गिरे पेड़,
आंधी के चलते ढही मकान की चाहरदीवारी
आंधी से गिरा बिजली का खम्भा
लालगंज-प्रतापगढ़। शनिवार की देर रात अचानक तेज आंधी व जोरदार बारिश को लेकर जनजीवन अस्तव्यस्त हो उठा। जगह जगह पेड़ और डालियां गिर पड़ी। वहीं बिजली के खम्भे भी गिर गए। तार टूट जाने से रविवार को शाम तक नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में विद्युत सप्लाई बाधित देखी गयी। विद्युत सप्लाई ठप होने से लोगों को कठिनाईयों का सामना करते देखा गया।
हालांकि बारिश को लेकर मौसम जरूर भीषण गर्मी में थोड़ा राहत देता दिखा। तेज आंधी और झमाझम बारिश से तहसील परिसर में जल जमाव हो उठा दिखा। वहीं खेतों में भी पानी जमा हुआ देखा गया। कई जगह बिजली के तार टूटकर गिर गये। कुछ जगह बिजली के खम्भे भी धराशायी हो उठे। गांव में लोगों का टीन-टप्पर उड़ गया। कई घरों में बनी चाहरदीवारी भी भरभराकर ढह गयी।
लालगंज बाजार में भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने लगे टीन-होर्डिंग आदि आंधी की भेंट चढ़ गया। लालगंज भवरामबोझी मार्ग पर टीकाराम वार्ड के समीप नीम का एक बड़ा वृक्ष हाई-वे पर गिर गया। इसके चलते सुबह करीब दस बजे तक आवागमन बाधित दिखा। गांवों में भी छप्पर तथा टीन आदि गिर पड़े। कुछ छप्परनुमा मकान पर पेड़ की मोटी मोटी डालियां गिरने से लोग भयभीत देखे गये।
सगरासुन्दरपुर क्षेत्र के हण्डौर गांव में ग्यारह हजार क्षमता की लाइन क्षत-बिछत हो गयी। लालगंज के खेमसरी गांव में हर घर जल के अन्तर्गत निर्माणाधीन पीने के पानी की टंकी पर बगल में नीम का पेड़ गिर गया।
इससे निर्माणाधीन पिलर टूट कर गिर गये। पिलर टूटने से गांव के खम्भों के तार भी टूटकर गिर गये। तार व खम्भों के टूटने से बिजली व्यवस्था भी रविवार को बाधित दिखी। हालांकि किसानों के लिए राहत जायद की फसल में जरूर देखी सुनी गयी। सब्जियों तथा उड़द व सेम, चैकी के लिए बारिश लाभदायक आकी जा रही है। बिजली व्यवस्था बाधित होने से सरकारी पीने के पानी की टंकियों से रविवार को पेयजल आपूर्ति भी बाधित रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!