
*अतरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की पीट पीटकर की हत्या।*
*ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी जिले के थाना बरनाहल क्षेत्र में एक विवाहिता की ससुरालीजनों ने पीट पीटकर हत्या कर डाली और घटना को अंजाम देकर ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता का शव घर के आंगन में छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम भड़पुर निवासी अजय कुमार पुत्र राजबहादुर सिंह ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने अपनी छोटी बहन रोशनी की शादी बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम केसोपुर निवासी सचिन पुत्र चंद्र प्रकाश के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बहन 3 वर्षीय बेटी की मां भी बन गई। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को अत्यधिक दहेज की मांग करके प्रताड़ित करते थे। 29 मई को तड़के 3 बजे के करीब रामप्रकाश ने सूचना दी कि उनकी बहन घायल पड़ी है। सूचना पाकर हुए बहन की ससुराल पहुंचा तो उसकी बहन का शव घर के आंगन में मृत पड़ा मिला।
सूचना पाकर सीओ करहल मौके पर पहुंचे
आरोप लगाया कि पति सचिन, ससुर चंद्रप्रकाश, सास कमला देवी तथा ममिया ससुर रामशंकर पुत्र लायक सिंह निवासी मुजफ्फरपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ने अतिरिक्त इसकी मांग पूरी न होने पर उसे पीट-पीट कर मार डाला। घटना की सूचना पाकर सीओ करहल संतोष कुमार, थाना प्रभारी सुखबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर जानकारी जुटाई और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।