
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल के स्कूलों और गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
लोकसभा आम निर्वाचन 2024के निमित निर्वाचन कार्यो के सतत अनुसरण हेतु जिला नियंत्रित कक्ष 24×7 संचालित है जिला नियंत्रित कक्ष अंतर्गत चार दुर भाष लगे हुए हैं जो निम्नवत है 06189-223013 / 06189-223014/ 06189-223015/ 06189-223016 इस नंबर पर सहायता फौरन उपलब्ध है