
पीलीभीत। हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी जमुनिया खास से भक्तो का एक जत्था ग्राम पंचायत में स्थित अनेक स्थानों पर पूजा अर्चना करके मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए रवाना हुआ।
जिला पीलीभीत की तहसील कलीनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमुनिया खास से हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ भक्तों का जत्था मां पूर्णागिरी के दरबार हुआ रवाना। सभी भक्तजन माता के भजनों पर झूमते गाते नजर आए, माता के दरबार के लिए भक्त जनों की टोली में देवदास वर्मा, दीनदयाल भारती, बंशी लाल वर्मा,हरीबाबू,अखिलेश वर्मा ,पप्पू, रामसनेही, धर्मेंद्र वर्मा, अनीता भारती,पिंकी, पुष्पा, कीर्ति,सुमन,अनीता,स्वाति ब हजारों ग्राम बासी उपस्थित रहे।