शिव नारायण इण्टरमीडिएट के छात्रों ने परचम लहराया
यूपी बोर्ड रिजल्ट

सिसवा बाजार_ महराजगंज_ वन्दे भारत लाइव न्यूज से _ रवि कुमार कि रिपोर्ट _ यू पी बोर्ड परीक्षा में शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सबया ढाला के बच्चों ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है इंटर की छात्रा नेहा चौधरी ने 96.60प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में सातवा व जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार आंचल कुशवाहा 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां व जनपद में दूसरा स्थान गोल्डी मद्देशिया 95.60प्रतिशत के साथ जनपद में छठा स्थान और कृष्ण गुप्ता 94.80प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दसवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित।माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है हाई स्कूल में अनुष्का चौहान ने 95.17प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में नौवा स्थान प्राप्त किया है इनकी सफलता पर विद्यालय परिवार व माता पिता ने बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी है ।