
दूरदर्शन के न्यूज चैनल के लोगो का रंग बदलने पर बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाए कि चुनाव के दौरान केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय ने ऐसा कैसे किया? चुनाव आयोग को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मांग की कि पुराने नीले रंग को तुरंत वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएं.
ममता बनर्जीने शनिवार शाम को अपने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, मैं दूरदर्शन के लोगो की भगवाकरण से हैरान हूं. यह बिल्कुल गैरकानूनी है.” बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ”जब पूरे देश की जनता वोटिंग के मूड में है तो चुनाव आयोग इस गेरुआ समर्थक काम की इजाजत कैसे दे सकता है? दूरदर्शन के लोगो में मूल नीला रंग तुरंत वापस लाया जाना चाहिए.”