
*प्रेस विज्ञप्ति*
*थाना बिसरख पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 200 पेटी ( कुल 10000 पव्वे कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये) रसीला संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का को मय परिवहन मे प्रयुक्त गाडी छोटा हाथी बरामद।*
*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 18.04.2024 को 02 अभियुक्तो 1.सागर उर्फ मोन्टी पुत्र प्रहलाद कुमार 2. रमन पुत्र कुलदीप को 200 पेटी ( कुल 10000 पव्वे) रसीला संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का व परिवहन मे प्रयुक्त गाडी छोटा हाथी रजि0नं0 डीएल 1एल एएच 7163 के साथ तिगरी गेट से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना बिसरख मे मु0अ0स0 309/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.सागर उर्फ मोन्टी पुत्र प्रहलाद कुमार निवासी म0न0 आरजैडएफ 222 रतीराम बाग पालम कालोनी राजनगर पार्ट 02 थाना पालम दिल्ली उम्र 31 वर्ष
2.रमन पुत्र कुलदीप निवासी म0नं0 डब्लूजैड 423 राजनगर पार्ट 01 पालम थाना पालम दिल्ली उम्र 28 वर्ष
*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास -*
1.मु0अ0सं0 309/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर बनाम सागर व रमन
2. मुअ0सं0 649/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्धनगर बनाम सागर उपरोक्त
*बरामदगी का विवरण -*
200 पेटी (कुल 10000 पव्वे 2500 लीटर ) रसीला संतरा मसालेदार देशी शराब हरियाणा मार्का कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये ।
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*