
बदायूं के तहसील बिसौली के ग्राम रहरिया में वर्षो की भात श्री सिद्ध कालसेन बाबा का प्राचीन मेला जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और श्रद्धालुओं ने अपने-अपने बच्चों के मुण्डन कराए 84 गांव का बहुत ही भारी मेला लगता है कालसेन बाबा का मेला प्रसिद्ध मेला है यह मेला बहुत ही प्राचीन मेला है यहां पर बच्चों के मुण्डन हुऐ और श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद चढ़ाया और बच्चों ने मेले में ऊंट की सवारी की और मेले में चरक झूला का आनंद लिया