
एडेड माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी न लगाने की मांग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी न लगाने की मांग की है । संघ ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर कहा है कि चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है । जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व में अपने निर्णय में यह कहा था कि चुनाव भी महत्वपूर्ण है और विद्यालय में पढ़ाई भी आवश्यक है । इसलिए माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी न लगाई जाए । संघ के महामंत्री आशीष कुमार सिंह ने कहा है कि इसके बाद हाईकोर्ट में भी एक मामले में यह कहा गया था कि शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए । ताकि किसी भी दशा में शिक्षण कार्य न प्रभावित हो । उन्होंने यह भी कहा है कि विभिन्न जिलों के शिक्षक विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ तक के पदाधिकारी हैं । ऐसे में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी तो चुनाव की निष्पक्षता भी प्रभावित होगी । ऐसे में एडेड कॉलेज के शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से अलग रखा जाए ।