A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024बिहार

दिनांक11/04/2024 को स्टेट स्वीप आई कोन सु श्री मैथिली ठाकुर सु विख्यात लोक गायिका द्वारा महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया।

आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 में प्रथम चरण का मतदान 19.04.2024 को होना है। जिसमें गया जिला भी शामिल है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी , बिहार के सौजन्य से द्वारा प्रथम चरण के जिलों में स्टेट स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर जी के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया है।
इसी क्रम में 11.4 2024 को स्टेट स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर सुविख्यात लोक गायिका द्वारा महाबोधि संस्कृति केंद्र में सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया गया ।स्वीप के तहत इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाता के रूप NCC सदस्य , NSS सदस्य,भारत स्कॉउट एवं गाइड तथा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इस अवसर पर महिला मतदातों की सहभागिता कार्यक्रम के आकर्षण का केन्द्र रहा। राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ठाकुर जी ने सभी मतदाता से बढ़चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।”वोट करेगा गया हमारा” की गूंज के साथ यह संदेश दिया कि हम अपने अधिकारों का सम्मान करें और मतदान जरूर करें।सुश्री मैथिली जी ने अपने गीतों से शमां बाँध दिया और उपस्थित जन समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करने का पूरा प्रयास किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में सुश्री मैथिली ठाकुर जी का स्वागत पौधा एवं स्वीप मोमेंटो के साथ, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (राजस्व) श्री परितोष कुमार द्वारा भी गयावासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए अपील की गई। मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल कॉलेज से आये युवा खिलाड़ी, छात्र छात्राएं , आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदी, आशा कर्मी, सहित भारी संख्या में आम जन पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए।

त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!