
नीमच पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल की एक और पहल, अपराध की एक चुक और सीधें जेल में, अब इस अभियान को दी जायेंगी तेजी, देखे किसकी होगी चप्पे-चप्पे पर नजर
नीमच। नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कमान संभालने के बाद जो बदलाव कानून व्यवस्थाओं को लेकर किये है वो अब जमीन पर दिखने लगे है अगर बात करें तो एसपी जायसवाल ने ऑपरेशन नीमच आई चलाया जिसके तहत सभी सवेदनशील स्थानों पर तीसरी आंख आनी सीसीटीवी कैमरे लगाने का एक लक्ष्य सभी थाना प्रभारीयों को दिये और अब तक करीब ढाई सौ से ज्यादा कैमरे लगाये जा चुके है।
वही जानकारी के अनुसार अब एसपी जायसवाल ने ऑपरेशन नीमच आई के तहत एक और बड़ा फैसला लिया है उन्होने जिले के सभी धार्मिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें लगाने का नया अभियान छेड़ा है जिसके तहत सीसीटीवी कैमरे लगायें जायेंगे, एसपी के इस अभियान से शहर की कानून व्यवस्था नियत्रंण में रहेंगी, क्योंकि नीमच जिला राजस्थान बार्डर से लगा है यहां अकसर अन्य राज्य से अपराधी अपराध करके यहां आते है और अपराध की वारदातों को भी अंजाम देते है ऐसे में ये पहल सरहानीय पहल है।