
समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र :
राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर कांग्रेस के नेताओ का बीजेपी में प्रवेश का सिलसिला जारी है इसी बीच महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर चंद्रपुर लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में बीजेपी का हाथ थाम लिया ।
प्रकाश देवतले चंद्रपुर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कांग्रेस को जिले में आगे बढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी । जिला परिषद के चुनाव हो या ग्राम पंचायत सभी जगह कांग्रेस को जीत दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है ।उनके इस अचानक लिए गए फैसले से कांग्रेस के गुट में हलचल निर्माण हो गई है । आज उन्होंने विधायक बंटी भांगड़िया तथा सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति में बीजेपी में औपचारिक रूप से प्रवेश किया । उनके प्रवेश से बीजेपी को ग्रामीण क्षेत्र में लाभ होने की बात कही जा रही है ।