सिद्धार्थ नगर-सीसीटीवी की निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकन आज से

सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो रहा है। मूल्यांकन के लिए तीन केंद्र बने हैं जो सीसी कैमरे से लैस हैं। सीसी कैमरे की निगरानी में कॉपियां जांची जाएगी। मजिस्ट्रेट के निरीक्षण करने के साथ ही शासन स्तर से भी परीक्षा की निगरानी की जाएगी। तीन केंद्रों पर लगभग एक लाख उत्तर कॉपियां पहुंच गई हैं। जैसे-जैसे मूल्यांकन का कार्य चलेगा कॉपियां आती रहेंगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च को समाप्त हो गई। परीक्षा का परिणाम जल्द आ सके, इसके लिए कॉपियों का मूल्यांकन जल्द कराया जा रहा है। शनिवार से मूल्याकंन का कार्य शुरू हो रहा है। इसमें रतनसेन इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज बांसी और शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। तीनों केंद्र सीसी टीवी कैमरों से लैस हैं।
शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में मूल्यांकन के लिए अबतक 52 हजार काॅपियां पहुंची हैं। वहीं तिलक इंटर कॉलेज बांसी में हाईस्कूल की 35 हजार कॉपियां पहुंची हैं। रतनसेन इंट 1.21 लाख काॅपियोंं का मूल्यांकन होगा। लगभग 900 शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। सभी के नाम और विषयवार सूची बोर्ड के पास है।
मूल्याकंन का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान और अन्य अधिकारी भी करेंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कॉपियां जांची जाएंगी।