
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया, प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज
महासमुन्द/ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 6 लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया है, भाजपा ने पहले ही सभी 11 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दी है। आज जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से शिवकुमार डहरिया, कोरबा से ज्योत्स्ना मंहत, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, रायपुर से विकास उपाध्याय, दुर्ग से राजेन्द्र साहू, तथा महासमुन्द से ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी घोषित किया है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने सूची जारी की है। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची सामने आने के बाद अब प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।