
नगरी कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 75 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ
अशोक संचेती /नगरी…. नगरी कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 75 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जहां आए अतिथियों ने सभी जोड़ों को सुख में दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया भाई आने वाले चुनाव के समय सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहट, रवि दुबे, नागेंद्र शुक्ला हृदय साहू, उमेश देव, मनोहर दास मानिकपुरी, राम गोपाल साहू मनोज गुप्ता, जिला महिला बाल विकास अधिकारी महेश मरकाम, सोमेंद्र साहू, ललित साहू, दीपेश निषाद, जीवन नाहटा, विनोद गुप्ता, किशन मगेंद्र, अशोक संचेती ,अभिनव अवस्थी और बड़ी संख्या में परिजन एवं नगरवासी शामिल हुए सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान फूल माला से महिला बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने किया वही शादी में उपस्थित परिजनों के भोजन की व्यवस्था की गई थी पूरे मंडी प्रांगण को टेंट लगाकर सजाया गया था शादी में पंडित जी द्वारा सभी रस्म कराई गई
शादी में आए जोड़ों ने विवाह में जो खर्च बचा उसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहां की या योजना इतनी अच्छी है कि निर्धन परिवार की शादी आसानी से संपन्न हो जाती है और इस योजना के तहत शान द्वारा सहयोग राशि भी दी जाती है
राज्य में ऐसे अनेक से गरीब परिवार है जिनकी कन्याएं अविवाहित रह जाती है। ऐसे में उनको अपना जीवन यापन करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से कन्या के विवाह के समय सरकार द्वारा आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से गरीब परिवार की कन्याओं को उनके विवाह के समय परिवार को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े इसीलिए प्रदेश में सरकार द्वारा इस योजनाओं को शुरू किया गया है।