
रोडवेज बस अड्डे पर व्यापारी के साथ हुई टप्पे वाजी और चोरी की घटना को अंजाम देने वाली तीन आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजा
बदायूं – थाना सिविल लाइन पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बदायूं पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है जिसमें थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे पर व्यापारी के साथ हुई टप्पेबाजी और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को 224100 रूपये,दो तमंचे, कारतूस,एक चाकू घटना में प्रयोग होने वाली एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दे की 3 फरवरी को कृष्ण अरोड़ा पुत्र रामभरोरा निवासी साहबजादा जुमानगर सिंह एवेंद्र थाना अजनाला अमृतसर पंजाब के द्वारा थाना सिविल लाइंस पर लिखित शिकायत दी गई जिसमें बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा रूपये से भरा बैग चोरी कर लिया गया है थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक ने प्राप्त सूचना के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उनकी जांच में जुट गये इसी दौरान विवेचना में पांच आरोपियों के नाम सामने आए जिसमें अजीत,गौरव,रवि निवासी जिला फर्रुखाबाद को दिनांक 1 मार्च को लगभग रात्रि में समय करीब 3:50 बजे वन विभाग रोड पर जीआईसी कॉलेज के पास डकैती की योजना बना रहे थे सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए गिरफ्तार आरोपी की जामा तलाशी करने पर अजीत के पास से 85000 नगद रूपये, तमंचा,गौरव के कब्जे से 74000 रूपए,एक तमंचा, रवि के कब्जे से 60000 नगद एक चाकू और घटना में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल यूपी 76 एएफ 2617 हीरो डीलक्स बरामद हुई।मोटरसाइकिल पर लटके हुए ठेले में अलग-अलग 2100 और 3000 रूपए बरामद किए गए इस घटना का संबंध थाना दातागंज और थाना कोतवाली से है जिसमें आरोपियों के पास से 224100 बरामद हुए घटना में शामिल दो आरोपी दिनेश और महेंद्र मौके पर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममोहन सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत पांच आरोपी जिला फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं दो मोटरसाइकिल से आए थे उन्होंने एक व्यापारी से टप्पेबाजी कर रूपये से भरा बैग चोरी कर लिया था और मौके से फरार हो गए थे जिसकी लिखित सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई ने जांच पड़ताल कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं दो आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है और गिरफ्तार और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।