
कॊटा शहर कॊ मिली एक और सौगात, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संजय शर्मा ने सिटी पार्क के पास डिजिटल प्लेनेटॊरियम( तारामंड़ल) शिलान्यास किया, इसके टेंडर हो चुके हैं, इस पर कुल 35 करोड रुपए खर्च होंगे, पहले चरण का काम 12.64 करोड रुपए का है, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विकास की सहायक निर्देशक प्रतिभा श्रृंगी ने बताया कि पहले चरण के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ़ साइंस म्यूजियम की स्वीकृति मिल चुकी है, यह सेंटर कोचिंग एरिया में बन रहा है, जहा हजारों कोचिंग स्टूडेंट यहीं पर रहते हैं, इस सेंटर पर विज्ञान विशेष कर अंतरिक्ष के गूढ रहस्य जान पाएगे, यह प्रदेश का पहला डिजिटल प्लेनेटॊरियम हॊगा, विज्ञान को नए मजेदार तरीके से समझाना, सूर्य, मंगल, धूमकेतु, पृथ्वी सहित अंतरिक्ष के अन्य रहस्य को जानने का मौका मिलेगा l शिलान्यास के शहर के प्रबुद्ध जन कोचिंग स्टूडेंट, जीएमए प्लाजा के अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा वार्ड अध्यक्ष उत्तर छ: के टीकम यादव भी मौजुद रहे