
*तेज रफ्तार ट्रक ने केजीएस कंपनी के गार्ड को रौंदा*
मैहर। सड़क हादसे में केजेएस फैक्ट्री में गार्ड इंद्रभान पांडेय भेड़ा निवासी की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई वहीं लोगो के द्वारा बताया जा रहा है की इंद्रभान पांडे अपने घर से ड्यूटी के लिए केजेएस फैक्ट्री जा ही रहे थे तभी नरौरा के पास अचानक बेलगाम ट्रक क्रमांक MH 40 CM 8066 की ठोकर लगने से बाइक सवार डीवाईडर से से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया स्थानीय लोगो की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर उपचार के दौरान घायल इंद्रभान पांडे को डॉक्टर के द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया