
सीतामढी बिहार
रवि कुमार संवाददाता बंदे भारत लाईव टीवी
मौसम में गर्माहट होते ही आग ने मचाया भारी तबाही।
∆ कई घरों को साथ मवेशी भी जल कर हुआ नष्ट।
बोखरा थाना क्षेत्र के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नयाटोल गांव के वार्ड 3 में रविवार के दिन लगभग 2 बजे दिन में देवनारायण यादव के आवासीय मकान में अचानक आग लग गया जिसके बाद देखते ही देखते अगल बगल के तीन घरों को अपने लपेटे में ले लिया आग लपेटे इतना भयावह था , की तीन घरों को तो देखते ही देखते पूरी तरह राख कर दिया। वही घर में रखे कपड़ा फणीचर अनाज के साथ तीन बकरी के साथ लगभग तीन से चार लाख की संपति जल कर पूरी तरह राख हो गया। हाला की कुछ देर बाद अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच कर काफी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद लक्ष्मी राम, फकीरा राम, विशेस्वर राम, के घरों को कम छती हुआ। वहीं घटना स्थल पर पहुंचकर बोखरा थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार राय व बोखरा अंचल कर्मचारी अमित कुमार घटना संदर्भ में जानकारी लिया। और आवेदन के बाद उचित सरकारी मुआवजे देने की बात कही।