A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशहरियाणा

पटौदी विधायक ने बजट सत्र में ज़मीन अधिग्रहण का मुद्दा उठाया |

बजट सत्र के दूसरे दिन विधायाक सत्य प्रकाश जरावाता ने 1128 व 912 एकड़ ज़मीन का मुद्दा उठाया

हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दूसरे दिन पटौदी विधायाक सत्य प्रकाश जरावाता ने 1128 व 912 एकड़ ज़मीन का मुद्दा उठाया| उन्होने कहा के पूर्व सरकार ने 2011 में किसानो के साथ धोखा किया | संबंधित विभाग ने कुल राशि 968 करोड़ बनती थी उसमे से केवल 200 करोड़ की राशि ही बैंक में डाली | उन्होने कहा के एक सप्ताह के अंतराल के बाद उस राशि में से 170 करोड़ रुपये निकाल लिए | इसलिए 2011से अब तक का मुआवज़ा ब्याज सहित किसानो को दिया जाए | उन्होने 912 एकड़ में से 445 एकड़ ज़मीन के गॅप अमाउंट देने की बात कही | और 27 एकड़ ज़मीन को रिलीज़ करने की बात कही |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!