A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

भाजपा ने सामाजिक सम्मेलन कर किया पिछड़ों को साधने का कार्य

सम्मेलन कर किया पिछड़ों को साधने का कार्य

  • भाजपा ने सामाजिक सम्मेलन कर किया पिछड़ों को साधने का कार्य

 

राठ—— आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज नगर के विकासखंड कार्यालय के सभागार हाल में भाजपा का पिछड़ा वर्ग मोर्चा सामाजिक सम्मेलन संपन्न हुआ है। जिसमें भाजपा द्वारा पिछड़ी जाति के लिए किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत में बताया कि भाजपा ने पिछड़ी जाति के उत्थान हेतु अनेकों कार्य किए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष की सामान्य सीट से भाजपा ने पिछड़ी जाति की जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई सामान्य सीटों पर पिछड़ी जाति के ब्लॉक प्रमुख बनाकर यह उजागर कर दिया है। विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ी जाति से सर्वाधिक विधायक व मंत्री बनाकर पिछड़ी जाति को जो सम्मान दिया है वह अन्य किसी दल में उन्हें नहीं मिल सकता है। कार्यक्रम संयोजक व पूर्व सभासद अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में पिछड़ी जाति को दिए जा रहे सम्मान से प्रेरित होकर उन्होंने अपने पूरे समूह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और वह अब आजीवन बीजेपी में रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने की व अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरजीत अरोड़ा,पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवरतन विश्वकर्मा, वैश्य एकता परिषद के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू उर्फ खुल्ले, पवन अग्रवाल,अनिल पहलवान, भोले सोनी,मुकेश,राहुल, संजीव,रमेश,गौरव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!