A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आईजी रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा(भापुसे) का आईजी बनने के बाद,धमतरी जिले में हुआ प्रथम आगमन

आईजी रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा(भापुसे) का आईजी बनने के बाद,धमतरी जिले में हुआ प्रथम आगमन

धमतरी..-21-02-24..अशोक संचेती

*पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस महानिरीक्षक का किया स्वागत,बाद समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक*

*पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिले के सभी थानों के सहित लिए भौगोलिक स्थिति कि जानकारी*

*अपराधिक एवं असमाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं कार्यों में कसावट लाने के सख्त निर्देश दिये गए*

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा (भा.पु.से.)द्वारा आज दिनांक 21-02-24 को धमतरी जिले में प्रथम बार आगमन हुआ।

पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया,बाद गार्ड कि सलामी ली गई।

पुलिस कार्यालय धमतरी कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित मिटिंग में पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह सहित राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल हुए। जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।आईजी रायपुर महोदय द्वारा नक्सल थानों कि भौगोलिक जानकारी ली गई एवं एरिया के नक्सली गतिविधियों कि जानकारी ली गई।नक्सल थानों में पदस्थ राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक न एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन पर भी जोर दिया गया।बैठक के दौरान बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों,नशे जुआ,सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए गए।
नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिये।युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूर्णता समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अलावा आईजी रायपुर के द्वारा चोरी,हत्या के घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा लगातार कार्यवाही करने ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।सभी थाना प्रभारियों को थाने में आगंतुकों, पिड़ित,प्रार्थी,आवेदकों से शालीनता पूर्व व्यवहार करने के निर्देश दिये गये।निर्दोष व्यक्ति को ना सताये जाने एवं सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों को आमजनों से मित्रवत व्यवहार रखने एवं अपने व्यवहार में शालीनता लाने निर्देश दिया गया साथ ही असहाय एवं पिड़ितों की मानवीय दृष्टिकोण बनाये रखें।यह बैठक सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में कमी लाने एवं शिकायतों एवं पेंडिंग मामले का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिया गया।
वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी।थाना स्टॉफ की मॉनिटरिंग और उनका मैनेजमेंट सही तरीके से करने के निर्देश दिए साथ ही इनके द्वारा इफेक्टिव और विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया गुम इंसान और अदम दस्ते आप बालक बालिकाओं की दर से अभी के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही हमें ट्रैफिकिंग को पूर्णता प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये।
सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने हेतु भी आई जी साहब के द्वारा निर्देशित किया गया।मिटिंग के उपरांत पुलिस अधीक्षक धमतरी ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय के निर्देशों अक्षरश: पालन करने करने के लिए आश्वस्त किये एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा राव पवार,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,अनु. अधिकारी कुरूद के.के.वाजपेयी ,डीएसपी.श्रीमती रागिनी मिश्रा,डीएसपी. ट्रैफिक श्री मणिशंकर चंद्रा,डीएसपी.परि.विंकेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक  दीपक शर्मा,समस्त थाना/चौकी प्रभारी,डीएसबी.प्रभारी,
स्टेनो एवं रीडर,नक्सल प्रभारी,चुनाव सेल प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!