रेलवे स्टेशन से एक शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार
दो मोबाइल जिनकी कीमत लगभग चौबीस हजार पांच सौ रुपए बरामद

संवाददाता-आरिफ अली उत्तर प्रदेश नगर अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ
झाँसी थाना जीआरपी झाँसी व आरपीएफ टीमों द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये जिसकी अनुमानित कीमत 24 हजार 500 रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय जीआरपी झाँसी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई से 01 शातिर मोबाइल चोर अशोक जाटव पुत्र रमेश जाटव निवासी वार्ड नं0 01 घनश्यामपुरा कस्बा थाना गोहत जिला-भिण्ड म0प्र0 की गिरफ्तारी करते हुये 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये । अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना जीआरपी उ0नि0 जितेंद्र सिंह यादव आरपीएफ, स0उ0नि0 नवीन कुमार आरपीएफ,हे0का0 बजरंगी लाल आरपीएफ, का0 अनिल कुमार थाना जीआरपी