
बाड़मेर
सीएम भजनलाल शर्मा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक दिवसीय बाड़मेर दौरा प्रस्तावित है। सीएम जिले के सेड़वा उपखंड में चालकनेची माता मंदिर पर नवनिर्मित पैनोरमा का लोकार्पण और चारण समाज के महा सम्मेलन में शामिल होंगे।
इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। हालांकि मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम सीएमओ से जारी नहीं हुआ है। प्रशासन ने हैलिपेड सहित व्यवस्थाओं का जायजा ले लिया है। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है।
प्रोग्राम स्थल पर तैयारी जारी।
प्रोग्राम स्थल पर तैयारी जारी।
दरअसल, राजस्थान में भजनलाल शर्मा सीएम बनने के बाद पहली बार बाड़मेर आ रहे है। सीएम का 21 फरवरी को जिले के सेड़वा उपखंड के चालकना में आना प्रस्तावित है। सीएम विजिट को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने प्रोग्राम स्थल का जायजा ले लिया है।
वहीं स्थानीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए है। स्थानीय प्रशासन लगातार स्थल पर जाकर तैयारियों को पूरी करवाने में लगे हुए है। हालांकि सीएम प्रोग्राम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम फिलहाल जारी नहीं हुआ है।
जिले के उपखंड सेड़वा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सोमारड़ी के गांव चालकना स्थित चालकनेची माता मंदिर पर नवनिर्मित पैनोरमा तैयार करवाया गया है। इसका लोकार्पण समारोह एवं चारण महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा प्रस्तावित है।
इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने स्थल का जायजा ले लिया है। वहीं सेड़वा उपखंड अधिकारी वीरेंद्र सिंह भाटी, तहसीलदार पृथ्वीराज परमार, नायब तहसीलदार छैलसिंह राठौड़, विकास अधिकारी गोकलाराम जागिड़, थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने कार्यक्रम का स्थल का जायजा लिया है।