संस्कार बाल विद्या मंदिर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप का समापन।
कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने लिया हिस्सा।

पीलीभीत। गजरौला कला के संस्कार बाल विद्या मंदिर स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड का कार्यक्रम किया गया जिसमें कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने स्काउट गाइड शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य स्कूल के प्रबंधक ललिता प्रसाद शास्त्री ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अलग-अलग प्रतियोगिता और टोलियों के साथ कार्यक्रम किया गया। दूसरे विद्यालयों के बच्चो नें भी स्काउट गाइड कैंप पर भाग लिया। दो विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। स्काउट एवं गाइड ने बढ़ चढ़कर कैंप में प्रतिभा किया।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम स्काउट छात्र गाइड छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेश वर्मा, मधुर लता, दीक्षा बैरागी, मनीषा, रजनी, बबली, मंजू ,शशि, प्रेमपाल आदि।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं शिवनी, रचना, नुजहत, पिंकी, निर्मला, शिल्पी, अनामिका आदि कई छात्र छात्राएं मौजूद रही।