
बिलासपुर
चेतना संस्था ने दिव्यांग बच्चों उचित प्रोत्साहन व एक उपयुक्त वातावरण किया तैयार:डॉ. मल्लिका नड्डा
– दिव्यांग बच्चों को मंच पर उनकी सोच व उनकी शैक्षणिक क्षमता को दर्शाने का मौका मिलता है
– एविभाग के डिप्टी डायरेक्टर एलेमेंटरी व डाइट प्रिंसिपल दीप चंद ,नरेंदर पंडित , प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे । प्रतियोगिता में कांगड़ा जिला के हारमोनी डे केयर सेंटर ने प्रथम, सोलन जिला के रोशनी स्पेशल स्कूल ने द्वितीय व बिलासपुर जिला के जीएसएससी कंदरौर व देलग ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों में मंडी जिले से साकार स्पेशल स्कूल से सूरज चौहान एवं ईशान ने भाग लिया। बिलासपुर जिले से कंदरौर एवं देलग से कृष व कार्तिक ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया । कांगड़ा जिले की ओर से हारमोनी डे केयर सेंटर से सिया और दिया रहे । कुल्लू जिले से नवचेतना स्पेशल स्कूल से मंगल चंद एवं देशराज ने भाग लिया वहीं सिरमौर जिले से आस्था स्पेशल स्कूल से पायल पोसवाल , नेहा शर्मा की जोड़ी अपना टेलेंट दिखाया । सोलन जिले से रोशनी स्पेशल स्कूल से ईषना गुप्ता , ज्योतिका ने भी खूब तालियां बटोरी।